जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 01665 को दिनांक 03.01.2025 से रानी कमलापति स्टेशन से एवं गाड़ी संख्या 01666 को 05.01.2025 अगरतला स्टेशन से आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से इस गाड़ी को दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप निरस्त किया गया है.
ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति- अगरतला साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 09.01.2025, 23.01.2025, 30.01.2025, 06.02.2025, 13.02.2025 एवं 20.02.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से निरस्त रहेगी.
ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 12.01.2025, 26.01.2025, 02.02.2025, 09.02.2025, 16.02.2025 एवं 23.02.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन अगरतला से निरस्त रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-