नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को होगा. रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा. यह जानकारी चुनाव आयोग ने मंगलवार को दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश की राजधानी में डेढ़ करोड़ वोटरों के लिए 33 हजार बूथ बनाए गए हैं. 83.49 लाख पुरुष, 79 लाख महिला वोटर्स हैं. 2.08 लाख नए वोटर्स है. 830 वोटर 100 साल की उम्र से ज्यादा हैं.
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर 30 मिनट तक फैक्ट्स के साथ सफाई दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में वोटर्स बढ़ाने, खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत हैं. चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में वक्त लगता है. यह सब एक तय प्रोटोकॉल के तहत होता है. इस पर राजीव कुमार ने 3 शायरी भी सुनाईं.
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. इसके चलते 18 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने की संभावना है.
2020 के विधानसभा चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी. विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे. 2020 में आम आदमी पार्टी को 53.57 प्रतिशत वोट के साथ 62 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा को 8 सीटों सहित कुल 38.51 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को 4.26 प्रतिशत वोट मिले थे लेकिन पार्टी अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही थी. 2015 के चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.