Rajasthan: शादी के 7 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर देकर हुई फुर्र, फिर ऐसे पकड़ाई, हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan: शादी के 7 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर देकर हुई फुर्र

प्रेषित समय :18:35:23 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से पुलिस ने पूरी गैंग को गिरफ्तार किया है. इसमें 27 साल की दुल्हन और उसके तीन झूठे रिश्तेदार पकड़े गए हैं. दुल्हन ने पिछले साल सितंबर में मदनगंज किशनगंज इलाके में रहने वाले धनराज नाम के युवक से शादी की थी . शादी के 7 दिन बाद ही पूरे परिवार को जहर खिलाकर लड़की जेवर समेत फरार हो गई थी. इस घटना के बाद चार दिन पहले ही मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस ने कल रात ही पूरी गैंग को अरेस्ट कर लिया है .

47 साल के व्यक्ति से तय हुआ था रिश्ता

पुलिस ने बताया बालाजी मंदिर के नजदीक रहने वाले धनराज की शादी सुधा सिंह के साथ तय हुई थी. सुधा मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है , लेकिन कुछ दिनों से हरियाणा में रह रही थी . यह शादी राजधानी जयपुर में रहने वाले 47 साल के हरिलाल कुमावत ने तय की थी . सुधा के रिश्तेदारों में दिल्ली की रहने वाली उषा गौतम और असम के रहने वाले बिरसा मुंडा भी शामिल थे. सभी ने मिलकर शादी के नाम पर पहले ही करीब 1 लाख रुपए ले लिया था .

दुल्हन शादी के 8वें दिन पूरी प्लानिंग से किया कांड

धनराज की शादी 1 सितंबर को हो गई थी. शादी के तुरंत बाद परिवार से मिलने के नाम पर लड़की ने घर छोड़ दिया था . तीन-चार दिन बाद वह वापस लौटी और 8 सितंबर को ही उसने पूरी प्लानिंग के अनुसार घर में कांड कर दिया. उसने परिवार को जहरीला खाना खिलाया. जिसको खाने के बाद पति धनराज वैष्णव और उसके माता-पिता बेहोश हो गए. वह अगले दिन दोपहर तक बेहोश रहे.

जहर देकर नई दूल्हे की तलाश में निकली दुल्हन

परिवार अपने स्तर पर ही सुधा को लाने की कोशिश करता रहा, लेकिन सुधा ने आने से इनकार कर दिया . अब परिवार ने 4 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने पूरी गैंग को दबोच लिया . यह लोग फिर से किसी नए दूल्हे को तलाश रहे थे. उसके साथ ठगी की वारदात करने वाले थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-