शेयर मार्केट में तेजी: सेंसेक्स 234 अंक तो निफ्टी भी 76 अंक चढ़ा, बीएसई स्मॉल कैप में 945 अंक की बढ़त रही

शेयर मार्केट में तेजी: सेंसेक्स 234 अंक तो निफ्टी भी 76 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :15:59:58 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 7 जनवरी को 234 अंक की तेजी के साथ 78,199 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 76 अंक की तेजी रही, ये 23,692 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 945 अंक की बढ़त के साथ 55,282 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही. जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत की तेजी रही.

रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स ने बाजार को ऊपर चढ़ाया. जबकि, जोमैटो, टीसीएस और एचसीएल टेक ने सेंसेक्स को नीचे खींचा. एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.97 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.14 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.

एनएसई के डेटा के अनुसार, 6 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 2,575.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने भी 5,749.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 6 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.060 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,706 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,975और नैस्डैक 1.24 प्रतिशत चढ़कर 19,864 के स्तर पर बंद हुआ.

कल बाजार में रही थी बड़ी गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 6 जनवरी को सेंसेक्स 1258 अंक की गिरावट के साथ 77,964 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 388 अंक की गिरावट रही, ये 23,616 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई स्मॉलकैप 1778 अंक गिरकर 54,337 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और 3 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में गिरावट और 7 में तेजी रही. जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 4.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके साथ ही रियल्टी में 3.16 प्रतिशत, मेटल में 3.14प्रतिशत, मीडिया में 2.71 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर 2.18 प्रतिशत की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-