JABALPUR: गौरीघाट रेत नाका के पास पाइप लाइन फूटी, जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित, डैमेज बैंड बदलने में जुटा अमला

JABALPUR: गौरीघाट रेत नाका के पास पाइप लाइन फूटी

प्रेषित समय :19:26:00 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रेतनाका गौरीघाट के पास 750 एमएम मुख्य पाइप लाइन में लीकेज होने से शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हुई है. पाइप लाइन का बैंड डैमेज होने के कारण यह स्थिति बनी है, जिसे सुधारने के लिए नगर निगम का अमला जुटा है.

बताया गया है कि ललपुर जलप्रदाय योजना के तहत जलशोधन संयंत्र के पास रेतनाका में पाइप लाइन का बैंड डैमेज होने के कारण लीकेज हो गया था. इसके बाद से निगम का अमला सुधार कार्य में जुट गया, बैंड बदलने के बाद बार बार लीकेज होने की समस्या से खत्म हो जाएगी. पाइप लाइन में सुधार के चलते ललपुर जल संयंत्र से भरी जाने वाली हाथीताल,  भंवरताल, श्रीनाथ, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम,  फूटाताल, ललपुर, ग्वारीघाट, भीम नगर, शारदा नगर, एसबीआई कॉलोनी, सिविल लाइन, सिद्ध बाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, भोला नगर, करिया पाथर, कटंगा, कुलीहिल, तिलहरी एवं नया गांव स्थित पानी की टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. क्षेत्रीय लोगों की माने तो इसके पहले भी कई बार पाइप लाइन फूट चुकी है, रिपेयरिंग करवा दी जाती है, जिसके चलते आए दिन इस तरह की समस्या बनी ही रहती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-