JABALPUR: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था घर, ई-रिक्शे भी चार्ज किए जा रहे थेे ..!

JABALPUR: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था घर

प्रेषित समय :16:06:02 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित फूटाताल क्षेत्र में चोरी की बिजली से घर रोशनी की गई थी, यहां तक कि ई-रिक्शा का चार्जिंग प्वाइंट बना दिया गया. जहां पर प्रतिदिन दर्जनों ई-रिक्शा चार्ज किए जाते रहे. इस बात का खुलासा आज बिजली विभाग की टीम द्वारा दबिश के बाद हुआ है. उक्त घर 70 हजार रुपए बिजली का बिल भी बकाया रहा. बिजली विभाग ने घर के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बताया गया है कि सिटी सर्किल के एसई संजय अरोरा को खबर मिली थी कि शहर के कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है. इसके बाद से चोरी की बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि फूटाताल क्षेत्र में राकेश सोनकर नामक युवक अपना घर चोरी की बिजली से रोशन किए हुए है. यहां तक कि ई-रिक्शा का चार्जिंग प्वाइंट बना लिया है. चोरी की बिजली से ई-रिक् शा भी चार्ज कि ए जा रहे है. खबर मिलते ही विद्युत विभाग के उडऩ दस्ता ने उक्त मकान पर दबिश दी, देखा तो यहां पर दो ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे. इसके अलावा पूरा घर चोरी की बिजली से रोशन था. मीटर के पास से ही एक अलग तार लगाई गई थी, जिससे बिजली चोरी की जा रही है.

छत पर एक बड़ा गीजर लगा था वह भी चोरी की बिजली से जल रहा था. टीम ने उक्त मीटर को सील कर दिया गया. मामले में अधिकारियों ने बताया कि राकेश सोनकर पर 70 हजार रुपए बिजली का बिल भी बकाया है, जिसे उसने चुकाया नहीं. इसके पहले भी बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है, इसके बाद भी वह बिजली चोरी कर रहा था. अधिकारियों का कहना था कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद राकेश सोनकर द्वारा बिल की राशि जमा नहीं की जा रही थी. अब बिल की रिकवरी भी सख्ती से की जाएगी.

दो ई-रिक्शा जब्त किए-

विद्युत विभाग की टीम ने जब राकेश सोनकर के घर पर दबिश दी तो वहां पर चोरी की बिजली से ही दो ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे. टीम ने दोनों ई-रिक् शा जब्त करते हुए बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया. विद्युत मंडल की दबिश के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-