पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित अमरवाड़ा की होटल प्रिया में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवक के साथ कमरे में रुकी महिला की हत्या कर दी गई. महिला की लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को अब उस युवक की तलाश है जो होटल में महिला के साथ आकर रुका था.
पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में होटल संचालक ने बताया कि महिला व एक युवक सोमवार को सुबह होटल में आकर रुके. दूसरे दिन मंगलवार को युवक रुम में ताला लगाकर कहीं चला गया. देर शाम तक जब युवक नहीं लौटा और होटल में रुकी महिला की भी कोई आहट नहीं मिली तो होटल प्रबंधन घबरा गया. होटल में रुकने आए युवक को फोन किया गया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. इसके बाद दूसरी चाबी से लॉक खोला गया तो कमरे में महिला मृत हालत में मिली. जिसके गले में चोट के निशान दिखाई दे रहे थे.
पुलिस ने महिला की शिनाख्त करते हुए पति को खबर दी. मौके पर पहुंचे पति ने महिला की शिनाख्त पत्नी के रुप में की. पति का कहना था कि महिला एक सप्ताह से लापता रही, जिसकी तलाश की जा रही थी. वहीं पुलिस को उस युवक की तलाश है जो महिला के साथ रुकने के लिए होटल आया था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-