केरल के उत्सव में जुटी भीड़ में दहशत, भड़के हाथी ने 17 लोगों को उठाकर पटका, कई गंभीर

केरल के उत्सव में जुटी भीड़ में दहशत, भड़के हाथी ने 17 लोगों को उठाकर पटका

प्रेषित समय :15:38:25 PM / Wed, Jan 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मलप्पुरम. केरल में भड़के एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाथी के चारों तरफ लोग मौजूद हैं. अचानक हाथी भड़क गया. लोग जान बचाकर भागने लगे. कुछ लोगों को हाथ ने पकड़ भी लिया और पटका भी! घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.

घटना केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 17 लोगों के घायल होने की खबर है. घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि भड़का हुआ हाथ एक शख्स के पैर को अपनी सूंड में लपेटा हुआ है और फिर उसे हवा में उछाल रहा है. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि आसपास बहुत सारे लोगों की भीड़ मौजूद है, इसमें से कुछ लोग हाथी को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. घटना के तुरंत बाद भगदड़ मच गई और थोड़ी देर बाद हाथ पर काबू पा लिया गया.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाथी के बेकाबू होने के बाद  लोग जान बचाकर भागने लगे. वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने हाथी के पैरों को रस्सी से बांध लिया था. अगर ऐसा ना हुआ होता और हाथी इधर-उधर दौड़ता तो यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

जानकारी के अनुसार, घटना उत्सव के दौरान रात 12.30 बजे हुई. शुरुआत में एक हाथी ने एक शख्स को उठा लिया और फिर उसे हवा में झुलाते हुए दूर फेंक दिया. इसके बाद तो भगदड़ मच गई. रात करीब 2.15 बजे महावत ने हाथी को काबू में कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-