पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड के आगोश में है, जिसका असर जबलपुर में दिखाई दिया है. आज सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई थी. जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
आज सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण शहर में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिसके चलते शहर के बाहरी मार्गो में भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों को चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों को ले जाने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कत हुई. कोहरे में वाहन चलाना लोगों के लिए आज सुबह परेशानी का सबब बन गया था.
मौसम विशेषज्ञों की माने शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा, तापमान में और गिरावट की संभावना है. हालांकि अगले 48 से 72 घंटों के भीतर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-