मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 8 जनवरी को 50 अंक की गिरावट के साथ 78,148 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 77,486 से 662 अंक संभलकर डे हाई 78,319 पर पहुंच गया.
वहीं निफ्टी भी 18 अंक की तेजी के साथ 23,688 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी दिन के निचले स्तर 23,496 से 192 अंक संभलकर डे-हाई 23,751 के स्तर पर पहुंच गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में तेजी और 28 में गिरावट देखने मिली.
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.54 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा 2.16 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ.
कल बाजार में रही थी तेजी
कल यानी 7 जनवरी को सेंसेक्स 234 अंक की तेजी के साथ 78,199 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 91 अंक की तेजी रही, ये 23,707 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 945 अंक की बढ़त के साथ 55,282 के स्तर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही. जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत की तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-