बीना. एमपी के उमरिया के रेवतला गांव से एक युवक अपनी शादी के लिए लड़की को उसके परिजनों से बात कर विदिशा लेकर जा रहा था. साथ में युवक का जीजा और मामा भी था. चारो अंत्योदय एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे, बातों ही बातों में मामा, भांजे से बोला इससे मैं शादी कर लूं, मामा की बात को भांजा टाल नहीं सका. लड़की की तरफ देखकर बोला ठीक है ये अब हमारी मामी बनेगी.
इतना सुनते ही ट्रेन में सफर कर रही लड़की घबरा गई और तत्काल किसी तरह वहां से उठकर डायल-100 को सूचना दे दी. वहां से मैसेज बीना जीआरपी कंट्रोल रूम को चला तो अमला सक्रिय हो गया. जैसे ही ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो सिटी पुलिस और जीआरपी ने मिलकर कोच घेर लिया. लड़की तक पहुंचते इससे पहले एक आरोपी कोच से किसी तरह भाग गया. पुलिस तीनों को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई, जहां उनसे पूछताछ चल रही है.
पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी विदिशा के पास उदयपुर के रहने वाले हैं. किसी परिचित के माध्यम से उमरिया के रेवतला गांव में पहुंचकर शादी के लिए परिजनों से चर्चा कर युवती को अपने साथ विदिशा लेकर जा रहे थे. इसी बीच बदले घटनाक्रम के चलते दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया, तीसरे की तलाश पुलिस कर रही है. लड़की के साथ मौजूद युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लड़की के भाई को रुपए दिए थे तब वह लड़की को साथ लेकर जा रहे थे. इस मामले को मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है और जांच की जा रही है.
इनका कहना...
मामले की अभी जांच कर रहे हैं, लड़की के परिजनों से संपर्क करके उन्हें बीना बुलाया गया है, जिनसे इसके संबंध में पूछताछ की जाएगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
बीबीएस परिहार, थाना प्रभारी, जीआरपी, बीना.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-