नई दिल्ली. ब्राजील के साओ पाउलो स्थित उबातूबा एयरपोर्ट पर एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है. समुद्र तट के किनारे स्थित हवाई पट्टी पर लैंडिंग के दौरान एक विमान में अचानक विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में पायलट की जलकर मौत हो गई, जबकि विमान में सवार एक परिवार के चार सदस्य चमत्कारिक रूप से बच गए.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सेसना 545 विमान गोयास से मिनेइरोस शहर जा रहा था. लैंडिंग के समय अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे रनवे गीला हो गया और विमान फिसल गया. फिसलने के दौरान विमान में आग लग गई और उसका एक हिस्सा समुद्र तट को पार करते हुए समुद्र में जा गिरा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-