दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड्स यार्ड के पास खड़ी खाली एसी स्पेयर कोच में शनिवार 11 जनवरी की सुबह आग लग गई. कोच से धुआं निकलता देख आरपीएफ और जीआरपी एक्टिव हुई. तत्काल दो दमकल की गाड़ी बुलाए गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एसी थ्री टायर की कुछ बोगी यार्ड में कई दिनों से खड़ी थी. किसी ट्रेन में जरूरत पड़ने पर इन बोगियों का इस्तेमाल किया जाता है. शनिवार सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता देखा. तब पता चला कि, अंदर आग लगी है.
आग पर पाया गया काबू
कर्मचारियों ने तत्काल रेलवे प्रबंधन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची. रेलवे का राहत बचाव दल पहुंचा. दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गईं. इसके बाद पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाया गया.
मोहन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची
जिस जगह पर स्पेयर कोच खड़ा था, वो एरिया मोहन नगर थाने से लगता है. इसकी जांच के लिए मोहन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर रही है कि आग कैसे और क्यों लगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-