अजब हादसा: परफ्यूम की बोतल फटी, हादसे में 4 लोग घायल, ऐसे हुई घटना

अजब हादसा: परफ्यूम की बोतल फटी, हादसे में 4 लोग घायल

प्रेषित समय :16:47:53 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. क्या आपके परफ्यूम की बोतल की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है? अगर हाँ, तो इस बोतल को सुरक्षित रूप से डिस्पोज कर दें. यह बेहद खतरनाक हो सकता है. अभी हाल ही में मुंबई के बाहरी इलाके नालासुपारा में एक परफ्यूम की बोतल फटने से एक परिवार के दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के सदस्य परफ्यूम की बोतल की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, चूँकि यह एक ज्वलनशील तरल पदार्थ था, इसलिए यह तुरंत फट गया.

यह घटना रोशिनी अपार्टमेंट के 112वें घर में हुई. पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य परफ्यूम की बोतल की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह धमाका हुआ. इस घटना में 41 वर्षीय महावीर वादर, 38 वर्षीय सुनीता वादर, और उनके बच्चे 9 वर्षीय कुमार हर्षवर्धन वादर और 14 वर्षीय कुमारी हर्षदा वादर घायल हो गए.

धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के घरों के लोग दौड़े आए. बाद में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने घर की तलाशी ली. इस दौरान पता चला कि परफ्यूम की बोतल फट गई थी. आशंका जताई जा रही है कि आग का इस्तेमाल करके परफ्यूम की बोतल की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस घटना से अब कई लोगों की चिंता बढ़ गई है. अगर परफ्यूम की बोतल की एक्सपायरी डेट निकल गई है, तो उसका इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. इतना ही नहीं, तेज गर्मी, धूप या आग के पास परफ्यूम रखना खतरनाक है. सिर्फ परफ्यूम ही नहीं, एक्सपायर्ड कोई भी चीज इस्तेमाल करने लायक नहीं होती. इसलिए मुंबई पुलिस ने इस बारे में सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तारीख बदलने की कोशिश क्यों की गई, क्या व्यापार के लिए ऐसा किया गया, यह जांच में पता चलेगा. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों में से 9 साल के बच्चे को ज्यादा चोटें आई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-