Bihar: पटना के गांधी सेतु पर जलती बस से कूदे यात्री, खतरे में पड़ी 60 की जिंदगी, मची अफरातफरी

Bihar: पटना के गांधी सेतु पर जलती बस से कूदे यात्री

प्रेषित समय :15:17:10 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार 11 जनवरी की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर नंबर 14 और 15 के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. इससे बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ड्राइवर को जैसे ही इसके बारे में पता चला, उसने बस रोक दी. इस दौरान यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.

इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार बस हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी. इसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. यह भी सामने आया है कि बस में आग शॉर्ट सर्किट के कारण ही लगी थी. आग लगते ही पूरी बस धू-धूकर जलने लगी. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 14 के पास अचानक बस में आग लग गई. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है. दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने में जुटे हैं. आग लगने की घटना के बाद पुल के दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-