पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने कम्प्यूटर दुकान में चोरी करने के आरोपी को पकडऩे के लिए नई तरकीब निकाली. पुलिस ने चोर को गुमशुदा बताते हुए दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर शहर में पोस्टर लगा दिए. फिर क्या था पुलिस को चोर के ठिकाने का पता चल गया. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लार्डगंज क्षेत्र स्थित आशीष कम्प्यूटर शॉप का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नगद व मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी. इस बीच एसपी सम्पत उपाध्याय ने चोर को पकडऩे के लिए खास रणनीति बनाई. पुलिस ने आरोपी की तस्वीर व सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए, इसके बाद चोर को गुमशुदा बताते हुए शहर के कई स्थानों पर उसके पोस्टर लगाए. पोस्टर में यह भी लिखा गया था कि गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जो भी जानकारी देगा उसे 10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने पोस्टर पर दिए गए नंबर पर कॉल कर बताया कि वह गुमशुदा व्यक्ति जो 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
जबलपुर के कंचनपुर का रहने वाला है और उसका नाम मनीष यादव है. खबर मिलते ही यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने अपनी टीम के साथ कंचनपुर अधारताल में दबिश दी, यहां पर यहां पर मनीष यादव के परिजन मिले. जिन्होने जानकारी दी कि एक सप्ताह पहले काम पर जाने का कहकर घर से निकला है अभी तक लौटकर नहीं आया है. फोन पर रोज बात करते है. पुलिस के कहने पर परिजनों ने मनीष को फोन किया, तो पता चला कि वह सागर व नागपुर में है.
इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मनीष को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मनीष से पूछताछ के बाद दो साथी मोनू राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी साई नगर गोरखपुर व सरजू दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती गोरखपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 18 हजार रुपए बरामद किए है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी-
कम्प्यूटर शॉप में चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें तीन युवक चोरी करने दिखाई दे रहे है. जिसमें एक आरोपी दुकान के अंदर घुसा वहीं दो आरोपी बाहर खड़े है. पुलिस ने एक चोर की तस्वीर निकालकर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे, चौकी प्रभारी यादव कालोनी एसआई सतीश झारिया, एएसआई दानी सिंह नरते, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे, आरक्षक आशुतोष, सौरभ लोहार, सिद्धार्थ दुबे, सचिन जैन, सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-