पलपल संवाददाता, टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ स्थित वीरऊ गांव में आज उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई. अवैध कारोबारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर आबकारी टीम पर हमला कर दिया. इस बीच एसआई की सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई. हमले में एसआई सहित चार लोगों को चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आबकारी टीम को खबर मिली कि वीरऊ गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. जिसपर आबकारी अधिकारियों ने टीम के एक सदस्य को सिविल डे्रस में शराब लेने के लिए भेजा. आरक्षक एक देशी क्वाटर खरीदकर लाया जिससे पुष्ठि हो गई कि इस घर में शराब बिक रही है. इसके बाद आबकारी टीम ने उक्त घर पर दबिश दी, देखा तो महिला शराब बेच रही है.
पुलिस कार्यवाही करती इससे पहले ही टीम पर पथराव कर लाठी से हमला कर दिया गया. यहां तक कि एसआई विजय चंदौल की सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई. हमले में आबकारी टीम के आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, महेन्द्र राय को चोटें आई है. वे किसी तरह अपनी जान बचाकर निकल आए. खबर मिलते ही दिगौड़ा थाना से पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए. पुलिस ने मौके से अवैध शराब जब्त करते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-