एमपी: 2025 में 3 बार होगी एमपीपीएससी एक्जाम, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

एमपी: 2025 में 3 बार होगी एमपीपीएससी एक्जाम

प्रेषित समय :14:26:12 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बड़वानी के सेंधवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि साल 2025 में 2 नहीं बल्कि 3 बार एमपीपीएससी की परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि 3 साल की बाकी की परीक्षाएं एक साथ ही आयोजित कराई जाएगी और इन सालों से जो पद रिक्त पड़े हुए है उन्हें भरा जाएगा.

उन्होंने मंच से कहा कि उद्योगों के विस्तार से सरकारी विभागों में भर्तियां बढ़ रही हैं. रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन 12 जनवरी से मध्य प्रदेश में शुरू होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मूल आधार मध्य प्रदेश की युवा शक्ति है. बता दें कि, आज शनिवार को सीएम मोहन यादव ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो सिंचाई परियोजनाओं व करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए सेंधवा पहुंचे थे.

करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

सीएम मोहन यादव ने सेंधवा में 2580.827 करोड़ लागत के 13 विकास कार्य का भूमिपूजन व 58.463 करोड़ के 19 कार्यों का लोकार्पण भी किया. सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की लागत 1402.74 करोड़ जिससे 98 गांव के 44000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसी तरह 1088.24 करोड़ लागत की निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 87 गांव के 33000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-