कानपुर. सचेंडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक एलपीजी टैंकर और पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव को बंद कर टैंकर को किनारे किया.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे ओरिएंट रिसोर्ट के सामने कानपुर की ओर जा रही पिकअप (यूपी 75 सीटी 4329) अनियंत्रित होकर पहले बाईं ओर चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकराई और फिर दाहिनी ओर चल रहे एलपीजी टैंकर (यूपी 78 सीटी 0995) से जा टकराई. टक्कर से टैंकर के तीन वाल्व क्षतिग्रस्त हो गए और गैस का रिसाव होने लगा. टैंकर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
गैस रिसाव के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने वाहन छोड़कर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर 2 किलोमीटर पहले ही यातायात रोक दिया. पनकी और फजलगंज से दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और 200 मीटर की दूरी से पाइप के सहारे पानी का छिड़काव शुरू कर दिया ताकि गैस को हवा में फैलने से रोका जा सके.
बाद में कानपुर से सीयूजीएल और गेल के वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाल्वों की मरम्मत की और गैस रिसाव को बंद किया. इस दौरान हाईवे के दोनों ओर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ा.
क्रेन की मदद से 4 घंटे बाद टैंकर को सड़क से हटाकर किनारे किया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका. सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि गैस का रिसाव बंद कर दिया गया है और टैंकर को भी किनारे करवा दिया गया है. अब यातायात सामान्य रूप से चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-