MP : राज्य के धार्मिक शहरों में शराबबंदी होगी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- विचार कर रही सरकार

MP : राज्य के धार्मिक शहरों में शराबबंदी होगी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- विचार कर रही सरकार

प्रेषित समय :13:50:06 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार नीति में सुधार कर, धार्मिक नगरों से शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है. इस संबंध में साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है.

धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं. हमारा प्रयास है कि इन नगरों की पवित्रता अक्षुण्ण रहे. वित्तीय वर्ष पूर्णता की ओर है, अत: राज्य सरकार जल्द ही निर्णय लेकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी.

सीएम ने कहा- संत उठा रहे शराबबंदी की मांग

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि साधु-संत मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की लगातार मांग उठा रहे हैं. प्रदेश सरकार इस पर विचार कर रही है. इसके लिए सरकार को अपनी शराब नीति में संशोधन करना होगा. सीएम का कहना है कि बजट सत्र अब करीब है, ऐसे में इस सत्र के दौरान इस पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है.

सरकार इसको लेकर गंभीर है

सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह भी साफ किया कि साधु-संतों द्वारा प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की मांग को लेकर सरकार बहुत गंभीर है. सरकार इस पर विचार कर रही है और जल्द ही इसको लेकर निर्णय सामने आएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-