बिहार: औरंगाबाद में डॉक्टर की आंखे फोड़ी सीने में गोली मारी, यह है कारण

औरंगाबाद में डॉक्टर की आंखे फोड़ी सीने में गोली मारी

प्रेषित समय :14:42:57 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसे देखकर और सुनकर लोगों के रोंगटें खड़े हो गए हैं. यहां बदमाशों ने एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी है. शहर के बाहरी इलाके में डॉक्टर का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके से डॉक्टर की बाइक बरामद की है.

घटना बारुण थाना क्षेत्र के पटना नहर पर स्थित मित्राढ़ गांव के पास हुई. मृतक ग्रामीण डॉक्टर की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. अनिल सासाराम के मोरसराय के रहने वाले थे और ओबरा में निजी क्लीनिक चलाते थे. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कयास लगाया जा रहा है कि ग्रामीण डॉक्टर मकर संक्रांति के मौके पर बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उनकी जान ले ली. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि डॉक्टर की एक आंख फोड़ दी गई है और सीने में गोली मारी गई है. घटनास्थल से एक बैग भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-