नई दिल्ली. मोदी सरकार की आलोचना करने वाले मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. जुकरबर्ग को संसदीय स्थायी कमेटी ने समन करने का निर्णय लिया है.
पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी का यह कदम जुकरबर्ग के 2024 के भारतीय आम चुनाव पर दिए गए बयान को लेकर उठाया जा रहा है. बीजेपी सांसद और आईटी पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन निशिकांत दुबे ने कहा कि मेटा ने गलत जानकारी फैलायी है.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट समन भेजने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक देश में गलत जानकारी उसकी छवि को खराब करती है. इस गलती के लिए संगठन को संसद और यहां की जनता से माफी मांगनी होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-