कन्या राशि:- आज आपको अचानक धन लाभ होगा. मन थोड़ा विचलित रह सकता है. शुभ कार्यों में रूकावट डालने वाला है जो आज के दिन में अवश्य ही विचलित कर परीक्षा लेगा. आज के दिन धन लाभ प्राप्त होगा,
स्वास्थ्य:- आज के दिन विशेष सावधानी बरतें, शारीरिक शिथिलता एवं मानसिक उलझनों से बचना ही आपके लिए अच्छा होगा.
व्यवसाय:- मिश्रित व्यवसाय, आज के दिन लाभ-हानि बराबर रहेगी.
लव:- आज आप को किसी से प्रेम हो जाएगा जिस को आप अपना बनाने का पूर्ण प्रायास करेगें,
शिक्षा:- कर्म के साथ भाग्य का साथ विद्यार्थियों को सफलता दिलाएगा. आज के दिन कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, तथा भाग्य का साथ भी प्राप्त होगा.
उपाय:- उन्नति एवं लाभ के लिए आज के दिन मां दुर्गा की उपासना करें.
क्या न करें:- आज स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-