UP: योगी की पुलिस पर बीजेपी नेता संजीव बालियान का तीखा हमला, लगाया निरंकुशता का आरोप

UP: योगी की पुलिस पर बीजेपी नेता संजीव बालियान का तीखा हमला

प्रेषित समय :14:51:05 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. यूपी भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. राज्य में गठबंधन के सहयोगियों के बाद अब बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ.संजीव बालियान ने यूपी पुलिस के बहाने सरकार पर हमला बोला है. पश्चिमी यूपी के बीजेपी के सीनियर लीडर पूर्व सांसद संजीव बालियान ने कहा कि प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो गई है. मैं केंद्रीय मंत्री रहा हूं मेरी नहीं सुनी जा रही है तो आम कार्यकर्ताओं और जनता का क्या हाल होगा, यह आसानी से समझा जा सकता है.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान की सिक्योरिटी हटा दी गई है. अपनी सिक्योरिटी हटाए जाने के बाद बालियान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कई बार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर चुके हैं. लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है.

डॉ.संजीव बालियान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है. कोई सुन नहीं रहा है. जब पूर्व केंद्रीय मंत्री की नहीं सुनी जा रही तो आम कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा. मंदिर और धर्मशाला की जमीन पर मुजफ्फरनगर में कब्जा किया जा रहा है. जब गांव वाले शिकायत करने पहुंचे तो हमने पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा किया. इसके बाद मेरी सुरक्षा हटा दी गई. सिक्योरिटी हटाना हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन मेरी बात नहीं सुनी जा रही और इससे आम कार्यकर्ताओं की स्थिति समझी जा सकती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत किए जाने की बात कहते हुए डॉ.बालियान ने कहा कि उन्होंने सारी जानकारी मुख्यमंत्री को दे दी है. कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं अधिकारी नहीं. यूपी में अधिकारी न जाने क्यों इतने निरंकुश हो गए हैं. क्या अधिकारी ही सब निर्णय लेंगे. यूपी में अधिकारी किसी का फोन सुनना पंसद नहीं कर रहे हैं. ऐसी निरंकुशता सहन नहीं की जाएगी.

अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी हुए बागी

यूपी में बीजेपी और घटक दलों के कई नेता लगातार यूपी की कानून व्यवस्था और अधिकारियों की निरंकुशता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीते दिनों योगी सरकार के मंत्री व अपना दल नेता आशीष पटेल ने यूपी एसटीएफ पर एनकांउटर की साजिश का आरोप लगाया था. उन्होंने यूपी पुलिस के माध्यम से सीधे योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-