भारतीय दम्पत्ति बेडरूम में कुछ नया आजमाना चाहते हैं, यौनवर्धक उत्पादों के प्रयोग से भी परहेज नहीं

भारतीय दम्पत्ति बेडरूम में कुछ नया आजमाना चाहते हैं

प्रेषित समय :13:48:16 PM / Wed, Jan 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय दंपतियों की बेडरूम लाइफ को लेकर हुए सर्वे में हैरानीजनक जानकारियां सामने आई हैं. ये जानकारियां ऐसी हैं जिन्हें बहुत से लोग रोचकता से पढ़ रहे हैं जैसे कि एक जानकारी यह है कि 87 प्रतिशत भारतीय अब इंटीमेसी को शादी तक टालने के पक्ष में नहीं हैं, वहीं करीब 62 प्रतिशत लोगों ने यह इच्छा जताई है कि वे रूटीन से बाहर निकलकर बेडरूम में कुछ नया आजमाना चाहते हैं.

रिपोर्ट यह भी दिखाती है कि यौन स्वास्थ्य उत्पादों के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ रही है. इस सर्वे से पहले 2022 में भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें 80 फीसदी महिलाओं और 66 फीसदी पुरुषों ने कहा है कि पत्नी का पति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए इनकार करने में कुछ भी गलत नहीं है.

इसके तीन कारण थे, पहला अगर पति को किसी तरह का यौन विकार हो, अगर पति ने किसी अन्य महिला के साथ संबंध बना हों या फिर पत्नी थकी हुई हो या फिर मूड ना हो. वैसे सर्वे  Laid in India 2025 में शामिल 59 प्रतिशत शादीशुदा लोगों ने माना कि वे अब भी एक संतोषजनक यौन संबंध जीवन की कमी महसूस करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में थोड़ा अधिक असंतोष व्यक्त किया. इसमें 60 प्रतिशत महिलाएं और 53 प्रतिशत पुरुष अपनी बेडरूम लाइफ (यौन संबंध से जुड़ा जीवन) से संतुष्ट नहीं हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-