छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष फिर चुने गये किरणदेव सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री तावड़े ने किया ऐलान

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष फिर चुने गये किरणदेव सिंह

प्रेषित समय :15:26:41 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. किरणदेव सिंह छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष फिर से चुने गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान कर दिया है. देर रात वो रायपुर पहुंचे. खुद किरणदेव ने ही एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. साथ में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के इस चुनाव को नौटंकी बता रही है.

गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पारख ने बताया कि 3 सेट में नामांकन आए हैं. तीनों में किरणदेव सिंह का ही नाम था.

अध्यक्ष बनने 3 बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी

चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने प्रक्रिया के बारे में बताया कि किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के लिए 3 बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. 30 प्रस्तावक थे, केवल किरणदेव सिंह के नाम पर नामांकन जमा हुआ था.

दावेदारों ने नहीं दिया नाम

धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे थे. दावेदारी की खबरों से ये नेता इनकार भी नहीं कर रहे थे और खुले तौर पर कुछ स्वीकार भी नहीं कर रहे थे. जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो दोनों ही नेता मंच पर किरणदेव से हाथ मिलाते दिखे, दोनों ने अपने नाम आगे नहीं किए.

पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएंगे

अध्यक्ष चुने जाने के बाद किरणदेव सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता ने अपना पूरा सहयोग दिया है, अब कार्यकर्ताओं का चुनाव है, नीचे स्तर के चुनाव में जब हम जाते हैं तो कठिनाइयां आती है, मगर आप सभी के साथ से हम एक बार फिर से पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-