बारां. राजस्थान के बारां शहर के समीप स्थित बामला ग्राम के पास बीती रात अज्ञात ट्रक ने रोड पर बैठे गोवंश को रौंद दिया. घटना में 3 मवेशियों की मौत हो गई. 4 गंभीर घायल गोवंशों को श्रीवासुदेव गोसेवा समिति के सदस्य भारत सुमन, नितेश आर्य एवं बामला गोसेवक टीम ने पशु चिकित्सालय बारां में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है. साथ ही समिति ने सदर थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.
समिति के दिनेश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, शुभम अग्रवाल ने बताया कि गत मध्यरात्रि करीबन 1.30 बजे के करीब झालावाड रोड बामला के पास बारां की तरफ से जा रहे ट्रक ने 7 गोवंशों को टक्कर मार दी, जिसमें 3 गोवंश की मौत हो गई. वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-