एक्टर सैफ अली खान का हमलावर छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, मुंबई लाया जा रहा

एक्टर सैफ अली खान का हमलावर छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:32:12 PM / Sat, Jan 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई/दुर्ग. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के अपार्टमेंट में प्रवेश करके जानलेवा हमला करने के आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे मुंबई पुलिस लाने की तैयारी कर रही है.

ताजा जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अरेस्ट किया गया है. दुर्ग आरपीएफ पोस्ट ने सैफ के हमलावर को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी भी कर ली है.

2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा हुआ वायरल

सैफ अली खान पर जिस चाकू से चोर ने वार किया था वो उनकी रीढ़ की हड्डी में ही धंसा रह गया था. वहीं उनकी गर्दन और हाथ पर भी गहरे जख्म आए थे. अब उस चाकू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक तरफ एक बर्तन में चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा है तो दूसरी तरफ सीढ़ी से उतरता चोर का एक वीडियो. अगर वायरल रही तस्वीर में दिखाई देने वाला चाकू वही है जो सैफ की रीढ़ की हड्डी में घुसा था तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्टर ने कितना दर्द सहा होगा. हालांकि न्यूज 24 इस वायरल हो रही चाकू की फोटो की पुष्टि नहीं करता कि ये वही चाकू है जिससे सैफ पर वार हुआ था.

जेह की नर्स भी हुईं जख्मी

न सिर्फ सैफ अली खान बल्कि उनके छोटे बेटे जेह की नर्स एलियामा फिलिप भी उस हमले में जख्मी हुई थीं. एलियामा ने ही सबसे पहले चोर को घर में देखा था और उसने उसे रोकने की कोशिश की तो चोर ने सबसे पहले उसी पर ही वार कर दिया. इस हमले में उनके दोनों हाथों पर ब्लेड से वार किया गया जिसमें वो जख्मी हो गईं लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जेह को सेफ बचा लिया.

अब कैसे हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की. सामने आए बुलेटिन में बताया गया है कि अब सैफ बेहतर हैं और आने वाले 2 से 3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. करीना कपूर खान ने भी अपने पोस्ट पर बताया कि उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-