न्यूयॉर्क. अमेरिका की एक महिला टीचर को अपने छात्र का चार साल तक यौन शोषण करने के चलते गिरफ्तार किया गया है. कैरन छात्र से गर्भवती हुई थी और एक बच्चे को जन्म दिया.
छात्र के पिता ने नोटिस किया कि टीचर के बच्चे और उसके बेटे के चेहरे में बहुत समानता है. इसके बाद टीचर का भेद खुल गया. कैरन मिडिल टाउनशिप एलीमेंट्री स्कूल की पांचवीं क्लास की टीचर है. उसने 2016 से 2020 तक छात्र के साथ यौन संबंध बनाए.
छात्र का जन्म 2005 में हुआ था. उसके परिवार के लोग टीचर के करीबी थे. माता-पिता लड़के और उसके दो भाई-बहनों को कभी बार कैरन के घर पर रात बिताने के लिए भेज देते थे. छात्र 2016 से 2020 के बीच कैरन के साथ स्थायी रूप से रहा. इस दौरान टीचर ने छात्र का यौन शोषण किया. वह गर्भवती हुई. उसने 2019 में एक बच्चे को जन्म दिया. यौन शोषण शुरू होने के समय छात्र की उम्र 13 साल और टीचर की उम्र 28 साल थी.
टीचर के बच्चे के चेहरे ने खोल दी पोल
यह मामला तब प्रकाश में आया जब लड़के के पिता ने दिसंबर 2024 में एक फेसबुक पोस्ट में बच्चे और अपने बेटे के बीच एक अजीब समानता देखी. उन्होंने कैरन से इस बारे में पूछा तो सच्चाई सामने आ गई. लड़के की बहन ने बताया कि कैरन ने उसके भाई के साथ तब सोना शुरू किया जब वह 11 साल का था. लड़का अब लगभग 19-20 साल का है. जांचकर्ताओं को कैरन के साथ उसके यौन संबंधों की पुष्टि की.
15 जनवरी को कैरोन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उस पर गंभीर यौन उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ और बच्चे के कल्याण को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है. केप काउंटी के अभियोक्ता जेफरी सदरलैंड ने कहा, शिक्षकों को समाज में बहुत विश्वास का स्थान प्राप्त है. इस मामले में लगाए गए आरोप उस विश्वास के उल्लंघन का गंभीर रूप से चिंताजनक उदाहरण हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-