अचानक दूल्हा के परिवार ने दुल्हन को किया रिजेक्ट तो के परिवार ने काट दिए बाल-मूंछें

अचानक दूल्हा के परिवार ने दुल्हन को किया रिजेक्ट तो के परिवार ने काट दिए बाल-मूंछें

प्रेषित समय :13:49:02 PM / Sun, Jan 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

करौली (राजस्थान). करौली जिले के नादौती क्षेत्र में गोद भराई की रस्म के दौरान लड़की को नापसंद करना लड़के पक्ष को भारी पड़ गया. लड़की वालों ने इस इनकार को अपमान समझते हुए लड़के के परिजनों को जबरन रोक लिया और लड़के के सिर और मूंछ के बाल काटकर उसे सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया. यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शनिवार को टोडाभीम क्षेत्र के एक गांव से लड़के पक्ष के 20.25 लोग नादौती क्षेत्र में लड़की की गोद भराई की रस्म के लिए पहुंचे थे. रस्म के दौरान जब लड़की को चौकी पर बैठाया गया, तो लड़के के भाई और बहन ने लड़की को नापसंद करते हुए गोद भरने से इनकार कर दिया. लड़के पक्ष के इनकार से लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए. उन्होंने लड़के के पिता, चाचा और छोटे भाई को जबरन रोक लिया और पंच.पटेलों को बुलाकर मामले का निपटारा करने की बात कही.

लेकिन दोनों पक्षों में विवाद हो गया और विवाद के चलते लड़की वालों ने लड़के वालों को बंधक बना लिया. उसके बाद लड़के और उसके भाई को पीटा. उनके बाल काट दिए और मूंछे मूंढ दीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिखा कि लड़के के सिर और मूंछ के बाल काट दिए गए थे. यह वीडियो सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया.

अब पुलिस और प्रशासन की निगरानी पूरा मामला

वीडियो वायरल होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लड़के पक्ष के लोग अपने गांव लौट चुके थे. मौके पर केवल कुछ ग्रामीण और पंच.पटेल चर्चा करते हुए मिले. पुलिस ने दोनों पक्षों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. पंच.पटेलों की मध्यस्थता से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के कारण मामला अब पुलिस और प्रशासन की निगरानी में है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-