90 फिलिस्तीनी कैदियों को इजराइल ने रिहा किया, हमास की कैद से 3 इजराइली बंधक आजाद

90 फिलिस्तीनी कैदियों को इजराइल ने रिहा किया, हमास की कैद से 3 इजराइली बंधक आजाद

प्रेषित समय :14:21:34 PM / Mon, Jan 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

तेल अवीव. इजराइल-हमास के बीच बीते 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम गई है. इजराइल ने सीजफायर के पहले दिन 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. बदले में हमास ने भी इजराइल की 3 महिला बंधक रिहा की हैं. इनके नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर हैं. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों बंधकों को रेड क्रॉस की मदद से इजराइल वापस लाया गया.

बंधकों की वापसी पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि पूरा देश आपको गले लगा रहा है. रिहाई के बाद फिलिस्तीन और इजराइल दोनों जगहों पर लोगों ने खुशियां मनाईं. सीजफायर की घोषणा के बाद 600 से अधिक ट्रक इजराइल की सख्त नाकेबंदी के बीच मानवीय सहायता लेकर गाजा पहुंचे. फिलिस्तीनी नागरिक युद्धग्रस्त इलाकों से अपने घरों की जांच करने और अपने रिश्तेदारों को दफनाने के लिए वापस लौट रहे हैं.

इजराइल करीब 700 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा

सीजफायर डील 3 फेज में पूरी होगी. पहले फेज में हमास इजराइल से किडनैप किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा. साथ ही इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी. इजराइल के न्याय मंत्रालय ने भी 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पहले फेज में रिहा किया जाएगा. इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं.
इजराइल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इनके नाम की लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट में शामिल कई लोग हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिनमें हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य भी शामिल हैं. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला था और 251 को बंधक बना लिया था. इसके कुछ घंटे बाद इजराइली सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-