पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गोलबाजार स्थित कपड़ा एवं खिलौना के लिटिल जंक्शन शो.रूम में आज सुबह अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया.
बताया गया है कि गोलबाजार में बच्चों के खिलौने व कपड़ों के शोरुम में आज सुबह 5.30 बजे के लगभग आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दुकान के बाहर तक आ गई. जिसे देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. देखा तो दुकान में भीषण आग लगी हुई है कि दुकान में रेखा सामान धू-धू कर जल रहा है. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई, जिन्होने आग पर काबू पा लिया. उस वक्त तक दुकान के संचालक शशिकांत सोनी भी मौके पर पहुंच गए थे. शोरुम में लगी आग को बुझाने के लिए करीब दो घंटे तक फायर बिग्रेड ने लगातार पानी फेंका. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. खिलौना व कपड़ा शोरुम में लगी आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

