एमपी: भरभराकर धंसा निर्माणाधीन कुआं, मां-बेटे सहित तीन दबे, खुदाई करते वक्त हादसा

एमपी: भरभराकर धंसा निर्माणाधीन कुआं, मां-बेटे सहित तीन दबे

प्रेषित समय :18:53:44 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्राम खुनझिर में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब निर्माणाधीन कुआं भरभराकर धंस गया, हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोग दब गए. खबर मिलते ही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी अजय पांडेय सहित रेस्क्यू टीम पहुंच गई. दबे हुए लोगों को जेसीबी की मदद निकालने की कोशिश की जा रही थी.

बताया गया है कि ग्राम खुनझिर में ऐशराव बस्त्राणे के खेत में कुआं खोदा जा रहा था, जिसमें 6 श्रमिक काम में लगे हुए थे. इस दौरान कुआं धसक गया, कुआं धसकते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. वक्त रहते तीन लोगों को तो निकाल लिया गया, लेकिन मां-बेटा सहित तीन लोग दब गए. खबर मिलते ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी अजय पांडेय, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंच गई. दबे हुए लोगों को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-