बेतिया. बिहार के बेतिया में विजिलेंस की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा. जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के अलग-अलग ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कैश जब्त किया है. कैश देखकर विजिलेंस की टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बेतिया के अलावा दरभंगा-समस्तीपुर में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण करोड़ों की अवैध कमाई का खुलासा हुआ है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बताया कि रजनीकांत प्रवीण जो वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी बेतिया (पश्चिम चंपारण) के पद पर कार्यरत हैं. जिन्होने वर्ष 2005 से अब तक आपराधिक साजिश के तहत भारी चल-अचल संपत्तियां अर्जित की हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-