-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
अंक ज्योतिष के अनुसार 2025 योगांक 9 मंगल ग्रह के असर वाला श्रीहनुमान वर्ष है, लिहाजा यह साल उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनकी जन्म तारीख 1, 2, 3, 6, 7, 9, 10, 11 12, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 27, 28, 29, 30 में से है.
सूर्य, राहु और केतु के अंक ज्योतिष के 18 वर्षीय चक्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का वर्ष 2025 तकरीबन वैसा ही होगा जैसा 2007 था.
इस वर्ष (2025) शुभ प्रभाव बढ़ाने के लिए श्रीमहावीर हनुमान और मंगलदेव की पूजा-आराधना करें.
1. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
2. प्रातःकाल बिस्तर से उठकर जमीन पर पैर रखते समय मंगलदेव की माता- धरती को हाथ से स्पर्श करके प्रणाम करें और क्षमा याचना करें....
समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमण्डले.
विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्वमे॥
आइए जानते हैं, किस मूलांक के लिए 2025 कैसा है?
मूलांक 1 - सूर्य से प्रभावित मूलांक 1 के व्यक्ति जिनकी जन्म तारीख- 1, 10,19 या 28 है, वह शुभ स्थिति में सूर्य के गुणों से युक्त होते हैं, ऐसे व्यक्तियों की नेतृत्व क्षमता बहुत अच्छी होती है, साथ ही वे लोगों को निराशा के अंधेरे से बाहर लाते हैं, तो उनमें परोपकार की भावना बहुत ज्यादा होती है, सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे व्यक्ति हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहते हैं, मंगल के प्रभाव वाले वर्ष 2025 में मूलांक 1 वालों के लिए भाग्य भाव में अंक 9 की उपस्थिति यह दर्शाती है कि शुभ-मंगल भाग्य भाव को मजबूत करेगा और धर्म-कर्म के क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा.
मूलांक 2 - जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है, ऐसे व्यक्ति माता की तरह सहृदय होते हैं, वे अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रखते हैं, ऐसे लोग निराशा के समय में व्यक्ति को शांति प्रदान करते हैं, मंगल के अंक 9 की आठवें भाव में मौजूदगी वर्ष 2025 में कष्ट मुक्ति की ओर संकेत दे रही है, यही नहीं, इस वर्ष अंक 2 वालों को जीवन के रहस्य समझने, जानने के अवसर मिलेंगे, सूर्य उपासना और मंगल आराधना से यह वर्ष 2025 मूलांक 2 वालों को मनोकामनाएं पूरी करने के साथ ही मन की प्रसन्नता देकर जाएगा.
मूलांक 3 - जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है, ऐसे लोगों पर गुरु का विशेष प्रभाव होता है, ऐसे लोग ज्ञानी होते हैं और दूसरों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं, सातवें भाव में मंगल अंक 9 की उपस्थिति इस वर्ष घर परिवार में शुभ-मंगल कार्य का संकेत दे रही है, ऐसे व्यक्तियों का इस वर्ष शुभ-विवाह हो सकता है, साथ ही साझेदारी के कार्य-व्यवसाय में भी लाभ हो सकता है.
मूलांक 4 - जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22 या 31 है, ऐसे लोग राहु के प्रभाव के कारण रहस्यमयी असाधारण कार्य करने में सक्षम होते हैं, ऐसे व्यक्ति शोध, ज्योतिष, डिजाइनिंग, फिल्मी क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं, मंगल अंक 9 की ऋण, रोग, शत्रु भाव में मौजूदगी वर्ष 2025 में मूलांक 4 वालों को ऋण, रोग और शत्रु के मामले में सतर्क रहने के संकेत दे रही है, हनुमानजी के समक्ष नियमित रूप से धूप-दीप प्रज्वलित करने से मूलांक 4 वालों को इस वर्ष बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
मूलांक 5 - जिनकी जन्म तारीख 5, 14 या 23 है, ऐसे लोग बुध के प्रभाव में होते हैं, जो बुद्धि, कला और व्यवसाय का कारक है, लेकिन पांचवें भाव में मंगल के अंक 9 की उपस्थिति जहां धार्मिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगी, वहीं संन्यासी जैसी प्रवृत्ति को भी उभार सकती है, धार्मिक लोगों से मित्रता बढ़ेगी.
मूलांक 6 - जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को होता है, ऐसे लोग शुक्र के प्रभाव में होते हैं, शुक्र जो.... भौतिक सुविधाओं का कारक ग्रह है, ऐसे लोग साज-सज्जा और भौतिक संसाधन, सुख-सुविधा पर फोकस होते हैं, ऐसे लोग फिल्मों में, डेकोरेशन में, डिजाइनिंग में, सजावट में, भवन निर्माण आदि में संलग्न होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, वर्षांक- 9, इस वर्ष चौथे भाव में, जो कि भौतिक सुख सुविधाओं का भाव है, उसमें रहने के कारण, यदि मंगल शुभ है तो गाड़ी-बंगला जैसी सुख सुविधाएं जुटाना में कामयाब रहेंगे, इसी तरह फिल्म के क्षेत्र में भी बड़ी कामयाबी मिल सकती है.
मूलांक 7 - जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, ऐसे लोग केतु के प्रभाव के कारण शुभ समय में कामयाबी का परचम लहराते हैं, 2025 के वर्षांक 9 का कारक ग्रह मंगल यदि शुभ प्रभाव देता है, तो इस वर्ष मूलांक 7 के व्यक्तियों को बहुत बड़ी कामयाबी मिल सकती है, मान-सम्मान मिल सकता है, जिस क्षेत्र में कार्यरत हैं वहां पदोन्नति हो सकती है.
मूलांक 8 - जिन लोगों का जन्म 8 16 या 26 तारीख को हुआ है उनमें शनि के गुण होते हैं, ऐसे लोग न केवल न्याय प्रिय होते हैं, बल्कि अपने काम में तत्पर और वफादार होते हैं, यदि मूलांक 8 के लोगों का मंगल शुभ है तो इस वर्ष उनके घर का सपना साकार हो सकता है, यही नहीं, लंबे समय से यदि ऐसे लोग निराश के अंधेरे में हैं, तो उनके जीवन में आशा की रोशनी नजर आने लगेगी.
मूलांक 9 - जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, ऐसे लोग मंगल के प्रभाव में होते हैं, ऐसे लोग साहसी, दृढ़ निश्चयी और पराक्रमी होते हैं, इस वर्ष के वर्षांक 9 के कारण यह वर्ष ऐसे लोगों के लिए खास है, यदि मंगल शुभ है तो इस वर्ष जमीन के मामले में मूलांक 9 के लोग बेहद फायदे में रहेंगे, यही नहीं, साहस और पराक्रम के कारण समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-






