MP: इंदौर में सीएम ने सफाई कर्मियों को पादुका पहनाई, बोले बाबा साहब की जयंती-पुण्यतिथि पर राहुल कभी महू नही आए, आज कैसे आ गए

MP: इंदौर में सीएम ने सफाई कर्मियों को पादुका पहनाई

प्रेषित समय :21:11:12 PM / Mon, Jan 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित गांधी नगर चौराहा पर आयोजित जन कल्याण अभियान के तहत हितग्राही सम्मेलन में सीएम मोहन यादव पहुंचे. उन्होने कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को पादुका पहनाकर सम्मान किया. इस मौके पर सीएम श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की जयंती या पुण्यतिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी महू नहीं आए. कांग्रेस के लोग जब भी आते हैं आंखों में धूल झोंकने आते हैं.

उन्होने आगे कहा कि बाबा साहब ने संविधान दिया तो आना चाहिए तो 26 जनवरी को आते, आज क्यों आए हैं. बाबा साहब के साथ जीवन भर अन्याय करने वाली पार्टी कांग्रेस रही है. पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दो-दो बार बाबा साहब को हराने के लिए नेहरु जी ने ताकत लगा दी और जिन्होंने हरवा दिया उसे पद्म विभूषण दिलवा दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं किया. बाबा साहब को कोई सम्मान नहीं दिया बल्कि नेहरु जी ने स्वयं भारत रत्न ले लिया. इंदिरा गांधी ने भी भारत रत्न ले लिया. लेकिन बाबा साहब के योगदान को याद नहीं किया. जब बीपी सिंह प्रधानमंत्री थे तो भाजपा के कहने पर बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया. हमारी सरकार सबको ढूंढ कर पद्मश्री देती है.

इन्होंने बाबा साहब का स्मरण नहीं किया. सीएम यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां इनके पांव पड़े वहां वहां बंटाढार. अपने परिवार के अलावा कांग्रेस को कुछ दिखता नहीं. बहन प्रियंका गई वाड्रा परिवार में, लेकिन गांधी लगाती हैं क्योंकि वोट नहीं कट जाएं. नकली गांधियों ने असली गांधी मिटा दिया. एक बार अजा वर्ग से सीताराम केसरी अध्यक्ष बन गए. कांग्रेस ने बुजुर्ग नेता उनकी धोती खोलकर कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकालने का काम किया.

अब ये संविधान बचाने की बात कह रहे हैं. नेहरुजी, इंदिराजी से लेकर राजीव गांधी तक ने संविधान का अपमान किया. सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि हम प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ा रहे हैं. दारू की दुकान बंद हो और दूध की दुकान चलना चाहिए. बहनों की जिंदगी अच्छी करने के लिए हम ऐसा करेंगे. धार्मिक शहरों से हम दारू की दुकान बंद कर रहे हैं. सीएम ने कार्यक्रम में भीड़ देखकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि मालवा में कुंभ का मेला भरा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जो-जो गलतियां की हैं उनसे माफी मंगवाएंगे. हम माफी यात्रा निकालेंगे.

पूर्व मंत्री ने कहा कि महू में कांग्रेस की पूरी फैक्टरी आई है-

इस मौके पर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि आज इंदौर के पास महू में कांग्रेस की पूरी झूठ की फैक्ट्री आई है. पूरा झूठ का पिटारा जो झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं करते वो महू में आए हैं. मैं कांग्रेस की झूठ की फैक्ट्री से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में 47 साल कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन आपने महू में बाबा साहब का राष्ट्रीय स्मारक क्यों नहीं बनाया. अपने प्रदेश में बाबा साहब, रविदास का स्मारक क्यों नहीं बनाया. ये आपको जवाब देना पड़े. पीएम मोदी सागर में 100 करोड़ की रविदास के मंदिर की आधार सिला रखते हैं. लेकिन आपने क्या किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-