महाकुंभ ट्रेन में भारी भीड़, स्टेशन पर गेट नहीं खुलने से गुस्साए यात्रियों ने पत्थर मारकर तोड़े शीशे, हंगामा

महाकुंभ ट्रेन में भारी भीड़, स्टेशन पर गेट नहीं खुलने से गुस्साए यात्रियों ने पत्थर मारकर तोड़े शीशे, हंगामा

प्रेषित समय :13:50:11 PM / Tue, Jan 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

छतरपुर. प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों में इस समय काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. वहीं महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ है. इस बीच छतरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया है. महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव किया और ट्रेन के शीशे तोड़ने की कोशिश की है. अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में नाराजगी देखी गई, जिसके बाद उन्होंने पथराव किया.

इस दौरान एमपी के छतरपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद जीआरपी स्टाफ ने ट्रेन के गेट खुलवाए. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण पहले से अंदर बैठे सवारियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद कर दिए थे. पूरा मामला छतरपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात करीब 2 बजे का है. ये ट्रेन महू से चलकर प्रयागराज होते हुए अम्बेडकर नगर तक जाती है. स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण एसी कोच के यात्रियों ने अपने कोच के गेट अंदर से लॉक कर लिए थे. इससे आक्रोशित भीड़ ने गेट खुलवाने के लिए दरवाजों के कांच तोड़ दिए.

वहीं भारी हंगामे को देखते हुए जीआरपी ने अंदर बैठे यात्रियों को काफी देर तक समझाया. इसके बाद किसी तरह से ट्रेन के दरवाजे खुलवाए. इस दौरान कुंभ जाने वालों में बहुत से यात्रियों के पास टिकट भी नहीं था. बता दें कि महाकुंभ में इस समय देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. यहां महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-