जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पाँच रेलगाडिय़ों का खिरकिया स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को 21 जनवरी 2025 से अगले जुलाई माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. पमरे से गुजरने वाली पाँच रेलगाडिय़ां पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनें खिरकिया स्टेशन पर अब आगामी 19 जुलाई 2025 तक रूकती रहेंगी.
प्रायोगिक हाल्ट अवधि की विस्तृत जानकारी
1- गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 08:00/08:02 बजे प्रायोगिक तौर पर प्रायोगिक ठहराव को 21 जनवरी 2025 से 19 जुलाई 2025 तक कर दिया गया है.
2- गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय दोपहर 15:15/15:17 बजे प्रायोगिक तौर पर प्रायोगिक ठहराव को 21 जनवरी 2025 से 19 जुलाई 2025 तक कर दिया गया है.
3- गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 10:26/10:28 बजे प्रायोगिक तौर पर प्रायोगिक ठहराव को 21 जनवरी 2025 से 19 जुलाई 2025 तक कर दिया गया है.
4- गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय दोपहर 14:35/14:37 बजे प्रायोगिक तौर पर प्रायोगिक ठहराव को 21 जनवरी 2025 से 19 जुलाई 2025 तक कर दिया गया है.
5- गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का खिरकिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 23:05/23:07 बजे प्रायोगिक तौर पर प्रायोगिक ठहराव को 21 जनवरी 2025 से 19 जुलाई 2025 तक कर दिया गया है.
पमरे के श्री महावीरजी स्टेशन पर पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक हाल्ट प्रारम्भ
रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली भावनगर-आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेल के श्री महावीरजी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में अगले आदेश तक के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. जिनकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है.
श्री महावीरजी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय-सारणी
- गाड़ी संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस का दिनांक 22 जनवरी 2025 से आगमन/प्रस्थान समय सुबह 11:58/12:00 बजे रहेगा.
-गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस का दिनांक 24 जनवरी 2025 से आगमन/प्रस्थान समय दोपहर 15:13/15:15 बजे रहेगा.