PM मोदी को केजरीवाल ने लिखा पत्र, अमीरों का नहीं, किसानों और मध्यम वर्ग का माफ करें कर्ज

PM मोदी को केजरीवाल ने लिखा पत्र, अमीरों का नहीं

प्रेषित समय :14:13:39 PM / Tue, Jan 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. केजरीवाल ने पत्र में मांग की कि अमीरों का कर्ज माफ न किया जाए और इसके बजाय किसानों और मध्यम वर्ग को इसका लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर कर्ज माफ करना ही है तो किसानों और मध्यम वर्ग के आवास ऋण माफ किए जाएं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अभी हिसाब लगाया है कि अगर कर्ज माफ नहीं किए गए तो कर की दरें घटकर आधी रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये सालाना कमाने वाला व्यक्ति अपना ज्यादातर पैसा टैक्स के रूप में देता है और मध्यम वर्ग के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है.

14 दिन में प्रधानमंत्री को लिखा तीसरा पत्र

बीते एक पखवाड़े में केजरीवाल का प्रधानमंत्री को यह तीसरा पत्र है. केजरीवाल ने 19 जनवरी को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में सरकारी कर्मचारियों, खासकर सफाई कर्मचारियों के लिए संयुक्त आवास योजना का प्रस्ताव रखा है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में केजरीवाल ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मचारियों के सामने सेवानिवृत्ति के बाद स्थायी आवास से जुड़ी चुनौतियों का मुद्दा उठाया.

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को छूट देने का प्रस्ताव

17 जनवरी को केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव रखा. पत्र में उन्होंने लिखा कि दिल्ली मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को मेट्रो सेवाओं का वित्तीय भार साझा करना चाहिए. अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखा गया नवीनतम पत्र दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले आया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-