सुप्रीम कोर्ट: सांप काटने से मौतों के मामले में केंद्र सरकार जरूरी उपाय करे!

सुप्रीम कोर्ट: सांप काटने से मौतों के मामले में केंद्र सरकार जरूरी उपाय करे! 

प्रेषित समय :20:12:13 PM / Tue, Jan 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट ने सांप काटने से बढ़ती मौतों के मामले में केंद्र सरकार से जरूरी उपाय करने को कहा है.
खबर है कि.... जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने इसी मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह कहा.
उल्लेखनीय है कि.... सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर 2024 को इस मामले में केंद्र और अन्य संबंधित पक्षों से जवाब मांगा था, जिस याचिका में कहा गया था कि- दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों के बावजूद भारत में एंटी-वेनम की कमी है, खासकर देश के ग्रामीण इलाकों में एंटी-वेनम का पर्याप्त स्टॉक नहीं है, इससे इलाज में देरी होती है.
इस याचिका में सरकारी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग देने, इलाज के लिए अलग यूनिट स्थापित करने, अस्पतालों में पर्याप्त एंटी-वेनम उपलब्ध कराने सहित ग्रामीण इलाकों में जन-जागरुकता अभियान चलाने जैसे निर्देश देने की भी मांग की गई थी.
इस सुनवाई के दौरान अदालत में कहा कि- देश में सांप के एंटी-वेनम की कमी है, केंद्र सरकार राज्यों से बात करे, क्योंकि यह मुकदमेबाजी का मसला नहीं है, केंद्र राज्यों की मदद ले सकता है, क्योंकि यह समस्या पूरे देश में है, सभी राज्यों के साथ बैठक करके मामले में कुछ करने की कोशिश कीजिए.
इस याचिका में कहा गया है कि- सांप के जहर के एंटी-वेनम की कमी से देश पब्लिक हेल्थ क्राइसिस का सामना कर रहा है, जिसके कारण दुनियाभर में सांप काटने से सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती हैं.
इस मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-