अनिल मिश्र/पटना. प्रयागराज महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की रात दो बजे भगदड़ मच गई. जिसमें सत्तरह लोगों की मौत हो गई और पचास से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. देर रात यह घटना प्रयागराज के संगम तट पर हुई है. जिसमें लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने के लिए जमा हुए थे. इस संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ की वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.इस भगदड़ के बावजूद भी बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है.
पटना जंक्शन, गया जंक्शन,मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा स्टेशन और वैशाली स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने पहुंचे रहे हैं . जिससे इन रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.कई यात्रियों की सीट कन्फर्म होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ नहीं पाएं और ट्रेनें छूट गईं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर जनरल टिकट वालों द्वारा रिजर्वेशन बोगी में कब्जा किया जा रहा है.
बता दें कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वैसे यात्रियों का कब्जा रहा.जिनका रिजर्वेशन उस बोगी में नहीं था. कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके. जनरल डिब्बों से लेकर एसी बोगियों तक हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ ठसाठस थी. राजधानी एक्सप्रेस सहित अधिकांश ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है कि मगध, पूर्वा, गरीब रथ और संपूर्ण क्रांति में भी कुंभ जाने वाले कई यात्री एसी बोगी में घुस रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ की ओर से केवल राजधानी के समय फोर्स की तैनाती की जा रही है. फिर भी कल रात गया रेलवे स्टेशन पर आम यात्री राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते नजर आये.
अगर राजधानी के पटना जंक्शन की बात करें तो सुबह से देर रात तक प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गई.कल देर रात तक प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं थी.कुंभ स्पेशल, गरीब रथ एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच, जनरल कोच की तरह दिख रहे थे. एसी कोच के गेट पर यात्री लटकने को मजबूर थे. वहीं मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस पर भीड़ चढ़ने लगी तो कन्फर्म टिकट वाले भी नहीं चढ़ सके. प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की आलम यह है कि बिहार में किसी भी रेलवे स्टेशन या जंक्शन पर पहुंचने वाले ये लोग किसी भी ट्रेन से चढ़कर बस प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




