शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 631 अंक चढ़ा, निफ्टी 23150 के पार पहुंचा

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद

प्रेषित समय :16:43:24 PM / Wed, Jan 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सेंसेक्स आज यानी 29 जनवरी को 631 अंक की तेजी के साथ 76,532 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 205 अंक की तेजी रही, ये 23,163 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली. आज आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में तेजी रही. वहीं एफएमसीजी और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिला.

जापान के निक्केई में 0.54 प्रतिशत की तेजी

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.02 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी आज बंद है. NSE के डेटा के अनुसार, 28 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,920 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 6,814 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 28 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.31 प्रतिशत की बढ़कर 44,850 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.92 प्रतिशत बढ़कर 6,067 पर बंद हुआ. नैस्डेक इंडेक्स में 2.03 प्रतिशत की तेजी रही.

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 28 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 535 अंक की बढ़त के साथ 75,901 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 128 अंक की तेजी रही, ये 22,957 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-