मुंबई. अमेरिका के फेडरल रिजर्व की अहम मीटिंग से पहले सेंसेक्स ने आज यानी 18 सितंबर को 83,326 और निफ्टी ने 25,482 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
हालांकि, बाद में बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 131 अंक की गिरावट के साथ 82,948 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 41 अंक की गिरावट रही, ये 25,377 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी रही.
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.05 प्रतिशत की गिरावट रही
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.05 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, फार्मा सेक्टर 1.53 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 1.31 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1.02 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा 1.40 प्रतिशत की तेजी रही. बैंकिंग सेक्टर भी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (डीआईआई) ने 17 सितंबर को 482.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (एफआईआई) ने भी 874.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-