नई दिल्ली. आईपीओ बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार में ताबड़तोड़ एंट्री मारी है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने बाजार में उतरते ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सोमवार को NSE और BSE दोनों जगह 114.29 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 70 रुपये था. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर 2024 को खुला था और यह 11 सितंबर तक ओपन रहा. जबरदस्त फायदे वाली लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ एनएसई में 160 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, हृस्श्व में भी कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 160 रुपये पर जा पहुंचे हैं.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6560 करोड़ रुपये का था. कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे. आईपीओ की एक लॉट में 214 शेयर थे. यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की एक लॉट के लिए 14980 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-