छत्तीसगढ़: धमतरी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द,बैज ने कहा कलेक्टर पर दबाव बनाया गया है, तिलक सोनकर हो सकते हैं प्रत्याशी

छत्तीसगढ़: धमतरी से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द

प्रेषित समय :19:27:28 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है. भाजपा ने निगम ठेकेदार व लाभार्थी होने पर आपत्ति जताई थी. जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना और फिर नामांकन रद्द कर दिया है.

इस पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि धमतरी कलेक्टर पर दबाव बनाकर ये काम किया गया है. सीएम हाउस से उनके पास कॉल गया था. सरकार कलेक्टर का कॉल डिटेल सार्वजनिक करे. विजय गोलछा निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार भी नहीं हैं. अब तिलक सोनकर धमतरी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी हो सकते हैं. तिलक सोनकर को पार्टी बी फॉर्म दे सकती है. नामांकन में केवल तिलक सोनकर ने ही कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है. पार्टी से बी फॉर्म मिलने पर वे आधिकारिक रूप से कांग्रेस प्रत्याशी बन जाएंगे. इधर छत्तीसगढ़ में 4 जगह वोटिंग से पहले ही 4 पार्षद भी जीत गए हैं. इसमें बिलासपुर व दुर्ग नगर निगम से 1-1 व कटघोरा नगर पालिका से ही 2 प्रत्याशियों को वॉकओवर मिल गया. यहां कांग्रेस बीजेपी के अलावा कोई और पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी नहीं उतरा था.

गौरतलब है कि महापौर पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं  पार्षद पद के लिए 165 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. निगम के कुल 40 वार्डों में कड़ी टक्कर है. बिलासपुर में वार्ड 13 से भाजपा पार्षद रमेश पटेल का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. इधर कांग्रेस ने जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने वाले उम्मीदवार श्याम पटेल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वही दूसरी ओर नगर निगम के मंगला स्थित वार्ड क्रमांक 13 दीनदयाल नगर में कांग्रेस ने श्याम पटेल को प्रत्याशी बनाया था. जिन्होंने ओबीसी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल ने नामांकन पत्र के साथ अपनी जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं किया था.

इस पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश पटेल ने आपत्ति दर्ज कराई. इसी तरह इस वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नर्मदा पटेल ने भी नामांकन जमा किया था. स्कूटनी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों के नामांकन को खारिज कर दिया. इसके बाद अब वार्ड में भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं रह गया है. ऐसे में उसका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. पार्षद के निर्विरोध निर्वाचन की खबर से भाजपा में उत्साह का माहौल है. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इसे भाजपा का विजय द्वार बताते हुए कहा कि बिलासपुर नगर निगम में पिछले पांच वर्षों के भ्रष्टाचारी नेताओं के लिए इस बार पार्षद प्रत्याशी के लिए कार्यकर्ता खोजना मुश्किल था.

यही वजह है कि हड़बड़ी में वे अपने प्रत्याशी से जरूरी दस्तावेज भी पूरा नहीं करा पाए. बिलासपुर निगम में 30 से 35 कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे हैं जो जबरिया चुनाव मैदान में धकेल दिए गए हैं. वहीं जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहना कि यह अप्रत्याशित घटनाक्रम कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करती है. आज प्रमुख विपक्षी पार्टी के पास कोई रणनीति नहीं है. आपसी कलह और हार की निराशा से घिरे हुए कांग्रेस नेता टिकट बांटने के पूर्व उनकी योग्यता पर भी विचार नहीं कर सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-