प्रयागराज बार्डर पर फंसे लाखों श्रद्धालु, 50 हजार वाहनों को रोका, वीवीआईपी पास रद्द

प्रयागराज बार्डर पर फंसे लाखों श्रद्धालु, 50 हजार वाहनों को रोका

प्रेषित समय :14:35:23 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए है. प्रयागराज बार्डर पर लाखों श्रद्धालु फंस है जो स्नान की जिद पर अड़े है. वहीं 50 हजार वाहनों को रोक दिया गया है. प्रयागराज प्रशासन ने सभी वीवीआईपी पास रद्द कर दिए गए है.

खबर है कि प्रयागराज की ओर आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे पर चित्रकूट में फंसे हैं. 25 किमी लंबे जाम में करीब 2 लाख श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए जाम खुलने का इंतजार करते रहे. यह हाल प्रयागराज से सटे 8 जिलों से आने वाले रास्तों का है. कई श्रद्धालु भूखे.प्यासे परिवार के साथ रास्ते में भटक गए तो कई होटल लेकर रुकने को मजबूर हो गए. इन्हें जहां रोका गया वहां पर पानी, शौचालय तक की व्यवस्था नहीं रही. ठंड में लोग खुले में रात गुजारने को मजबूर हुए. प्रशासन उन्हें वापस लौटने के लिए कह रहा है.

लेकिन उनका कहना है कि जब घर से निकले हैं तो गंगा स्नान करके ही जाएंगे. प्रयागराज-भदोही-वाराणसी बॉर्डर पर 20 किमी लंबा तो प्रयागराज-चित्रकूट बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम रहा. प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर सड़क से पार्किंग तक 50 हजार तो, प्रयागराज-प्रतापगढ़ बॉर्डर पर 40 हजार वाहनों को रोका गया. प्रयागराज-जौनपुर बॉर्डर, जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोक दिया.

यहां पर 20 किमी लंबा जाम, 200 से ज्यादा बसें पर फंसी-

वाराणसी की तरफ से प्रयागराज जाने वाले सभी वाहनों को भदोही बाबू सराय, औराई, गोपीगंज लालानगर, थाना ऊंज व बॉर्डर के पास रोक दिया गया है. वाराणसी में  शाम तक 20 किमी लंबा जाम वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले सभी रूटों पर लगा रहा. पुलिस ने बैरियर लगा रखा है.
50 हजार वाहनों को रोका गया-
प्रयागराज जाने वाले 50 हजार वाहनों को रोक दिया गया है. 10 हजार से ज्यादा वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाया गया है. जीटी रोड पर करीब 20 किमी लंबा जाम लगा हुआ है. महाकुंभ में जाने के लिए निकले हजारों लोग बस, कार व अन्य वाहनों में फंसे हैं. वाराणसी में वर्तमान में 50 से अधिक बसें स्टेशन पर हैं, जबकि 200 से अधिक बसें वाराणसी प्रयागराज रूट पर फंसी हैं.

मिर्जापुर रोड पर बसों को लौटाया जा रहा-

मिर्जापुर में रोडवेज की बसों को वापस लौटाया जा रहा है. महेश भट्टाचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज अकोढ़ी में अस्थायी रैन-बसेरा बनाया गया है. यहां पर यात्रियों को रोका गया है. प्रशासन का कहना है कि भीड़ कम होने पर ही आगे जाने दिया जाएगा. शौचालय की व्यवस्था न होने से महिलाओं को दिक्कतें हो रही हैं. गुलाब कली बालिका इंटर कॉलेज मोहनपुर और जिगना में होल्डिंग एरिया बनाया गया है. स्थानीय निवासी बृजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह से ही गाडिय़ों को रोका जा रहा है. करीब 2 हजार गाडिय़ों को रोका गया है. राह में फंसे दर्शनार्थियों के लिए स्थानीय नागरिकों ने भोजन की व्यवस्था की है.

चित्रकूट-प्रयागराज हाईवे पर भी लंबा जाम-

प्रयागराज-चित्रकूट हाइवे पर भी लम्बा जाम लगा हुआ है, जिसके चलते श्रद्धालु मजबूरी में 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर भरत कूप से आटा-दाल जैसी जरूरी चीजें जुटाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं. प्रशासन श्रद्धालुओं पर दबाव बना रहा है कि वे घर लौट जाएं लेकिन आस्था के आगे श्रद्धालु झुकने को तैयार नहीं हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब तक उन्हें प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं मिलेगी  वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे नहीं छोड़ेंगे.

रीवा बार्डर पर 45 हजार वाहन खड़े-

रीवा बॉर्डर पर 45 हजार वाहनों को रोका. एमपी से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा में चाकघाट के पास रोके गए हैं. 45 हजार से ज्यादा वाहन हाईवे और पार्किंग में खड़े हैं. यहां 2 डीएसपी सहित पुलिस के 50 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. एक लेन पर वाहनों को रोका गया है तो दूसरी लेन मध्य प्रदेश आने वालों के लिए खोली गई है. पैरामेडिकल स्टाफ तैनात है. यात्रियों को रुकने के लिए तीन होल्डिंग स्पेस बनाए गए हैं.

30 मौतों की जांच न्यायिक आयोग करेगा, मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा

सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान वह काफी भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि 30 के आस-पास मौतें हुई हैं. मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजन के साथ है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-