अनिल मिश्र/पटना. प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गईहै.वहीं, 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर जारी है.इस सिलसिले में आज बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने महाकुंभ हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अगर घर में कोई छोटा सा कार्यक्रम आयोजित होता है. तो भी कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं और महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु थे, इसलिए यह आतंकी हमला नहीं है, यह सिर्फ भगदड़ है.
विपक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों पर कि वीआईपी संस्कृति के कारण महाकुंभ में यह घटना हुई है .इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि, विपक्ष के पास कहने के लिए यही सब है. जब उत्तर प्रदेश के वर्तमान विपक्ष के नेता सत्ता में थे, तब भी उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी घटनाएं हुई थीं.तेजस्वी यादव अक्सर कहते रहते हैं कि नीतीश कुमार बिहार को चलाने में असमर्थ हैं.इस पर आनंद मोहन ने जवाब दिया कि, तेजस्वी यादव के पिता नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खोल रहे हैं और जब नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करेंगे, तब नीतीश कुमार युवा और तंदुरुस्त होंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री पर पत्रकारों के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि, एक पत्रकार का बेटा भी पत्रकार बन जाता है, राजनेता का बेटा भी राजनेता बन जाता है. इसलिए निशांत एक युवा लड़का है और हम दूसरी पीढ़ी के युवा सदस्यों का स्वागत करते हैं.जरूरत इस बात की है कि जनता उसे स्वीकार करे, अगर जनता उसे स्वीकार करती है, तो कोई समस्या नहीं है और इसके बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




