महाकुंभ के भंडारे के खाने में पुलिसकर्मी ने मिला दी राख, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत

महाकुंभ के भंडारे के खाने में पुलिसकर्मी ने मिला दी राख

प्रेषित समय :13:41:38 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भंडारे के खाने में राख मिलाने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी खाने में राख मिलाते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.

यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र में हुई. वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी सोरांव थाने का प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने तिवारी को निलंबित कर दिया है.

इस घटना की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाली जा रही है. यह घटना महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. पुलिस का यह कृत्य निंदनीय है और इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-