सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की स्वीकृति!

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की स्वीकृति!

प्रेषित समय :19:49:04 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
देशभर में लंबित 18 लाख से अधिक आपराधिक मामलों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने अच्छी पहल की है, सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है.
खबरों की मानें तो.... सुप्रीम कोर्ट ने तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति पर अपने पूर्व के फैसले में लगाई गई शर्तों में ढील दी है, जहां संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत हाईकोर्ट में सेवानिवृत्त जजों को तदर्थ न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति करने का प्रावधान है.
खबरें हैं कि.... प्रत्येक हाईकोर्ट 2 से 5 तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है.
प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की विशेष पीठ का कहना है कि- हर हाईकोर्ट 2 से 5 तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कर सकते हैं, लेकिन यह कुल स्वीकृत संख्या के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए.
खबरों पर भरोसा करें तो.... तदर्थ न्यायाधीश हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ में बैठेंगे और लंबित आपराधिक अपीलों पर फैसला करेंगे!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-