जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में आज 31 जनवरी शुक्रवार को जबलपुर मंडल में विद्युतीकरण के 100 वर्षों के उपलक्ष्य में TRD Jabalpur द्वारा 31.01.2025 को रेलवे ग्राउंड जबलपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद के साथ ही अन्य शाखा अधिकारी SrDEE/TRD/JBP श्री संजय सिंह, SrDEE/TRO/JBP श्री अक्षय कुमरावत, DEE/TRD/JBP श्री गौरव तंतुवाय एवं DEE/Gen/JBP श्री गौरव तंतुवाय एवं DEE/Gen/JBP श्री प्रतीक खेवारकर उपस्थित रहें.
इस प्रतियोगिता में जबलपुर- मानिकपुर-रीवा खंड की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि इटारसी- जबलपुर उपविजेता रही. प्रतियोगिता का सफल आयोजन श्री सत्यम वत्स एवं श्री रत्ती राम मीणा द्वारा किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-